कानपुर--किसीसमय जनता का प्रतिनिधित्व सेवा भाव व समस्याओ को लेकर निःस्वार्थ किया जाता था लेकिन आज के बदलते दौर ने जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि की सोच को बदल कर रख दिया है आज हर नेता ये सोच लेकर राजनीति में उतरता है कि उसे अपने सारे बिगड़े काम कुर्सी पर बैठते ही पूरे करने है करना क्या होता है बस सिर्फ नए-नए वादों की झड़ी लगाना और चिल्लाना जनता का क्या है हर बार की तरह फिर से बेवक़ूफ़ बन जाना इस आशय से कि अबकी बार कुछ नया होगा वही सत्ता की चाह ने सभी वर्ग को
इसके बारे में और पढ़े...आज भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इन्दिरा झा हर घर इन्दिरा का नमस्कार कार्यक्रम के तहत दिलशाद गार्डन में L पॉकेट में घर घर जाकर दस्तक दी और L पॉकेट की महिलाओं व पुरुषों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया | और वही एक घर में क्षेत्र वासियों के साथ इन्दिरा जी ने एक मीटिंग भी की मीटिंग में श्रीमती मनीषा पटेल, दीप्ति साह, नवनीता सोनी, रीना, सुधा, रुपल, ज्योति, रजनी, नीलम, सविता, रंजन, पूनम, अलका, बिंदी, शशि मुखर्जी, श्री शरवेस, मल्होत्रा जी और नरेश ठकराल जी आदि थे।
इसके बारे में और पढ़े...नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगमों के चुनावों के लिए रविवार शाम 5.30 बजे मतदान संपन्न हो गया। मतदान करीब 50 फीसदी रहने का अनुमान है। वोटर के मतदान के लिए बाहर नहीं निकलने, ईवीएम में खराबी आदि के बीच एक्जिट पोल पूर्वानुमान जता रहे हैं कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों में भाजपा को बडी सफलता मिलने की आशा है। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। तीनों नगर निगमों में बीजेपी की लहर दिखाई दे रही है जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बीजे
इसके बारे में और पढ़े...