उत्तर प्रदेश की होली में केसरिया गुलाल ऐसा उड़ा कि एक नया इतिहास रच गया। यूपी में कमल ऐसे खिला कि साइकिल पंचर हो गई है और हाथी पस्त। मोदी, शाह का जादू चला और यूपी के लड़कों का कमाल कहीं दिखा ही नहीं। नोटबंदी पर सारे सवाल एक झटके से खत्म हो गए। बीजेपी को 325 सीटें मिलीं। इससे पहले 1980 में यूपी असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। बीजेपी ने उत्तराखंड में भी दो तिहाई बहुमत हासिल किया है। वैसे कांग्रेस के लिए पंजाब से ताजा हवा आई है। पंजाब में कांग्रेस को
इसके बारे में और पढ़े...